सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभाव: युवाओं की बदलती मनोवृत्ति और आकांक्षाओं का विश्लेषण

Authors

  • डॉ आरती मिश्रा Author

DOI:

https://doi.org/10.56614/bhfy7t05

Abstract

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) ने समाज के सभी क्षेत्रों में व्यापक परिवर्तन किया है, विशेष रूप से युवाओं की मनोवृत्ति और उनकी आकांक्षाओं पर इसका गहरा प्रभाव देखा गया है। इस शोध पत्र में आईटी के प्रभाव का विश्लेषण किया गया है, जिसमें युवाओं की सोच, जीवनशैली, करियर प्राथमिकताओं और सामाजिक व्यवहार में हुए परिवर्तनों को शामिल किया गया है। आईटी ने युवाओं के शैक्षिक और व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा दिया है, जिससे वे नई तकनीकों और डिजिटल कौशल की ओर आकर्षित हुए हैं। ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा की पहुंच में सुधार हुआ है, जिससे युवाओं के सीखने के तरीके बदल गए हैं। 

Downloads

Published

2024-08-16

How to Cite

सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभाव: युवाओं की बदलती मनोवृत्ति और आकांक्षाओं का विश्लेषण. (2024). हिन्द खोज: अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका (HIND KHOJ: Antarrashtriya Hindi Patrika), ISSN: 3048-9873, 2(2), 1-10. https://doi.org/10.56614/bhfy7t05